केरल में बाढ़ की तबाही के बाद जनजीवन धीरे.धीरे पटरी पर आने लगा है। हालांकिए संकट के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं। दरअसलए बाढ़ के बाद राज्यभर में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है। दूषित पानी के संक्रमण से फैली बीमारियों के कारण एक महीने में 28 मौतें हो चुकी हैं। यहां लेप्टोस्पाइरोसिस के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अधिक दवाओं की मांग की है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसारए यह बीमारी दूषित जल से फैल सकता है। 1999 में उड़ीसा में एक साइक्लोन आने के बाद फैली इस बीमारी को डॉक्टर पहचान नहीं पाए और उन्हें लगा कि मौतें किसी दूसरी बीमारी से हुई। लेकिन केरल के हालात को देखते हुए सतर्क स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने डॉक्टरों से कहा कि किसी को भी बुखार के साथ मांसपेशियों का दर्द होता है तो इसका इलाज लेप्टोस्पाइरोसिस के अनुसार किया जाए।