हिरणपुर (पाकुड़): थाना क्षेत्र अंतर्गत महारो व दुलमिडांगा निकट मुख्य पथ में हुई वाहन दुर्घटना में पाँच व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाने साथ मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी बृजमोहन राम व पुलिसबल द्वारा सभी घायलों को हिरणपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वही दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ऑटो को जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिरणपुर -दुर्गापुर पथ के दुलमिडांगा निकट मोड़ में यात्रियों से भरा ऑटो वाहन पलटी मार गया । जिससे दारलेश मरांडी 28 सिमलधाप , दोरोई मुर्मू 32 शहरी व शिवलाल 45 दुलमी घायल हो गया। सभी यात्री ऑटो से हिरणपुर हाट की और आ रहा था। वही मौके से चालक फरार हो गया। उधर हिरणपुर -कोटालपोखर पथ के महारो निकट बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मुर्शिदाबाद बंगाल निवासी बाइक सवार सुजीत मण्डल 35 व मालदा निवासी फुलचाँद मण्डल 32 घायल हो गया। दोनों बाइक सवार हिरणपुर बाजार से बंगाल की और जा रहा था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वही बाइक व ऑटो को जब्त कर लिया गया है।