सर्किल इंस्पेक्टर ने लिया कोरोना वैक्सीन
बरही से बिपिन बिहारी पाण्डेय
बरही (हजारीबाग): कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुरुआती दौर में हेल्थ वर्कर्स एवं कोरोना फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इसी कड़ी में बरही सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल बरही में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लिया। टीका लेने के बाद चिकित्सा नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने रोहित सिंह को प्रमाण पत्र भेंट किया। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। टीकाकरण करवाने में कोई परेशानी नहीं होती, हम टीकाकरण के महज एक घंटे के अंदर प्रतिदिन की तरह अपने दिनचर्या में लग गये। वहीं उन्होंने कहा की अभी भी पूरी तरह से कोरोना का ख़तरा टला नही है, इसलिए मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी का पालन जरूर करें।