काम दिलाने के बहाने मानव तस्कर तीनों को ले जा रहा था बाहर
पाकुड़ : बेरोजगारी के आलम के बीच इन दिनों में जिला के कई प्रखंड क्षेत्र मे मानव तस्कर लगातार सक्रिय देखे जा रहे है।इन मानव तस्करों के बढ़ते कदम काूे रोकने में कई बार चाईल्उ लाईन और जीआरपी ने अहम भुमिका अदा किया है।इस बार भी ताजा मामले के तहत काम दिलाने के बहाने नावालिंग बच्चों को मानव तस्कर के द्वारा बाहर ले जाने की गुप्त सुचना के आधार पर जन लोक कल्याण परिषद के अंतर्गत संचालित चाइल्डलाइन पाकुड़ कॉलाब व जीआरपी पाकुड़ ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के क्रम में स्टेशन से मजदूरी के लिए बाहर जा रहे 3 नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही बच्चों को बाहर ले जा रहे मानव तस्कर मौके से फरार हो गया। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि वे काम करने के लिए बिहार के पटना जा रहे है ।तीनो नावालिंग बच्चे पाकुड़ के मुफफसील थाना क्षेत्र के बताये जा रहे है । चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं ने सभी बच्चों को बरामद कर चाइल्डलाइन ऑफिस लाया। बच्चे के परिजनो को बुलाया गया तथा आगे से बच्चों को काम के लिए बाहर ना भेजने बच्चों की पढ़ाई पूरी करवाने की सख्त हिदायत देते हुए बच्चों को उसके अभिभावक को सौंप दिया गया।