गढ़वा से नित्यानंद दूबे की रिपोर्ट
गढ़वा: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के निर्माण को लेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में वार्ड नंबर 15 रॉकी मोहल्ला में राम भक्तों के द्वारा निधि संग्रह का कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष उमेश ने बताया कि जनता हर्षोल्लास के साथ निधि प्रदान कर रहे हैं। उन्होने बताया कि निधि संग्रह का मुख्य उद्देश्य है श्री राम मंदिर का निर्माण। रामभक्तों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दे रहे हैं तथा उन्हें स्वयं यथासंभव निधि समर्पण करने का आग्रह कर रहे हैं। उन्होने बताया कि जनमानस इस महायज्ञ से जुड़ रहे हैं। 500 वर्षों की जो पुराना निर्माण बाकी था उस निर्माण में योगदान में के लिए जनता हर्षोल्लास के साथ जुड़ रहे हैं और लोग खुद बुलाकर अपना निधि दे रहे हैं। मौके पर लखन गुप्ता, चंदन मालाकार, राहुल मोदनवाल, केतन मल्होत्रा, अपना शुभम, अरुण अग्रहरि, अमन सोनी, अमन कश्यप, पवन कश्यप, शुभम गुप्ता, हरि ओम कश्यप, दिव्या कश्यप, निखिल कुमार, मिट्ठू सोनी आदि उपस्थित थे।