महेशपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के ओर से विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया स उक्त शिविर में अधिवक्ता मो0नसरुद्दीन शेख, सदस्य स्थाई लोक अदालत तारकेश्वर श्रीवास्तव, सिविल कोर्ट सहायक नरेश प्रसाद मंडल उपस्थित थे सशिविर में उपस्थित लोगों को सदस्यों ने बारी-बारी से कानूनी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी गई स वहीं अधिवक्ता मोहम्मद नसीमुद्दीन शेख सदस्य स्थाई लोक अदालत पाकुड़ तारकेश्वर श्रीवास्तव ने बारी-बारी से लोगों को डायन प्रथा ,मानव तस्करी, बाल मजदूरी ,बाल विवाह,जैसे कई योजनाओं के लाभ साइबर क्राइम शोषण एवं विधि कानूनों की जानकारी देते हुए जागरूक रहने की बात कही सजबकि शिविर में उपस्थित प्रखंड विकाश पदाधिकारी उमेश मंडल एवं सीओ रितेश जायसवाल ने भी लोगों को शिविर के आयोजन के मुख्य उद्देश्य तथा चलंत लोक अदालत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के समय की बचत एवं पैसे की बर्बादी की बचत के बावत विस्तार पूर्वक जानकारी दीस साथ ही अधिकारियों ने बताया कि शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच कानून संबंधी जानकारी देना है ताकि उन्हें छोटे-मोटे विवादों को लेकर न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े स्वयं जागरूक होना जरूरी है लोग जब जागरूक होंगे और अपने अधिकार दबंग कर्तव्य को समझेंगे तभी ठगी और शोषण से बच सकेंगे समौके पर अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह, बीपीओ रिजवान फारुकी, डीपीआरओ प्रसनजीत मंडल , वरीय जन सेवक महेंद्र सिंह, समेत पीएलबी ज्योति कुमारी सनाउल रहमान सहित कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
Posted on by admin